Tuesday 12 May 2015

हिमालय के विरुद्ध-युद्ध

हिमालय धऱती का केंद्र बिन्दू है और पूरी धरती का संतुलन बनाए रखता है। हिमालय पर कोई भी डायनामाईट  या बम से सुरंगे बनाकर रेल के लिए जगह बनाना बहुत ही खतरनाक काम है। इस बात को भू-वैज्ञानिक सोचते हैं पर कहते नहीं। इसलिए यदि कोई देश अपने स्वार्थ के लिए हिमालय को छतिग्रस्त करता है तो भूकम्प, बाढ़ जैसी विपदा मानव जाति को नष्ट कर देगा। इसलिए इस बारे में हिमालय के इर्द-गिर्द जो भी देश हैं वे इस वस्तु स्थिति को समझें और अपने महत्वाकांक्षाएं सीमित रखें। पृथ्वी के संतूलन को नष्ट न करें। ये मानवता के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान होगा।

No comments:

Post a Comment